चेयरमैन व ईओ पर सरकारी धन हड़पने का आरोप, सभासदों ने कमिश्नर से फर्जी भुगतान पर रोक लगाने की मांग
अभिषेक शुक्ल
चेयरमैन पुत्र सौरभ गुप्ता व अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह द्वारा सरकारी धन लगातार हड़पा जा रहा है एवं बगैर बोर्ड के बैठक सभासदों से छुपा कर गुप्त रूप से फर्जी कार्य दिखा कर मनगढ़ंत भुगतान किया जा रहा है।
यह आरोप आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ के सभासदों ने लगाते हुए एक शिकायती प्रार्थना पत्र कमिश्नर बस्ती मंडल को सम्बोधित एसडीएम शोहरतगढ को सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
सभासदों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के मुताबिक सभासदों ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन पुत्र सौरभ गुप्ता व अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह मिल कर चोरी चोरी चुपके चुपके बिना कार्य कराए सरकारी धन हड़प ले रहे हैं। स्वच्छता अभियान के तहत काम कराने में फर्जी भुगतान, व्यक्तिगत शौचालय बनवाने में फर्जी भुगतान, विवाह घर का बगैर बोर्ड बैठक स्वीकृति के लोकार्पण की योजना साथ साथ चेयरमैन परिवार के मृतक सदस्य के नाम से विवाह घर का नाम रखना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकारी धन से चेयरमैन के मृतक पति के नाम से बोर्ड लगाना, यह सारी मनमानी कर सरकारी धन का खर्च कर अपने परिवार के हित में चेयरमैन द्वारा किया जा रहा है, जिससे सरकारी धन जनता के हित में न खर्च हो कर चेयरमैन परिवार के हित में किया जा रहा है।
जो शासन की मंशा को तार तार कर रहा है। इस मामले को लेकर पहले भी कमिश्नर बस्ती मंडल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। आज पुनः एक प्रार्थना पत्र दे कर कमिश्नर साहब से न्याय की गुहार लगाई है। सभासदों ने कमिश्नर से मांग की है कि विवाह घर का नाम स्वतंत्रता सेनानी अथवा आजादी में देश के लिए जान की कुर्बानी देने वाले के नाम से रखा जाए, फर्जी तरीके से किए जा रहे सारे फर्जी भुगतान पर तत्काल रोक लगाई जाए ।
एसडीएम शोहरतगढ को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के दौरान सभासद रवि अग्रवाल, संजीव जायसवाल, अफसर अंसारी, अफसर अंसारी (प्रतिनिधि), उमा देवी, जरीना खातून ,कलीमुन्निशा, मीरा देवी. आदि मौजूद रहीं।