अनुप्रिया पटेल दोबारा चुनी गईं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष
निज़ाम अंसारी
शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में प्रस्तावित अपना दल (एस) द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन में श्रीमती अनुप्रिया पटेल को सर्वसम्मति से दूबारा अपना दल (एस) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
अनुप्रिया पटेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने उन्हें अंगवस्त्र तथा गदा प्रदान कर उनका सम्मान किया एवं अपनी शुभकामनाएँ भी दीं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्षा व भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के साथ मंच पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व उ.प्र. सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल , माननीय सांसद, सभी माननीय विधायकगण समेत पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन से उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं, सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के अंदर ऊर्जा और शक्ति का संचार कराया।
उन्होंने कहा पार्टी के जनक, गरीब, दलित व शोषितों के मसीहा स्व. डॉ. सोनेलाल पटेल जी की कृतियों तथा उनकी दूरदर्शिता का उदाहरण देते हुए मौजूदा हालात में संगठन की मज़बूती तथा इसके प्रसार को सराहा।
इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में जनपद सिद्धार्थनगर तथा शोहरतगढ़ विधानसभा से पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सदस्यों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।