नाली सड़क बनवाने के लिए मुख्य मंत्री से लगाई गुहार

मुख्य मंत्री आवास के सामने के वार्ड का है मामला


डा0 शाह आलम /गोरखपुर


गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के निकट नौरंगाबाद मुहल्ले में नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। जिससे मुहल्ला वासियों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभी ने इस समस्या का समाधान कराने के लिए मुख्य मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

जानकारी के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर से सौ कदम की दूरी पर स्थित मुहल्ला नौरंगाबाद में लगभग एक दशक से न तो मार्ग का निर्माण कार्य कराया गया है और न ही नालियों की मरम्मत । मरम्मत के अभाव में नालियां छतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे नालियों का गंदा पानी बराबर सड़क पर पसरा हुआ दिखाई पड़ता है। मुहल्ला वासियों अब्दुल मजीद सिराज अहमद रियाज अहमद नसीम खान आदि का कहना है कि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में जहां हर तरफ विकास हो रहा है वहीं गोरखनाथ मंदिर से सटे मुहल्ला नौरंगाबाद में न तो सड़क बनाई जा रही है और न ही नालियों की मरम्मत कराई जा रही है।

जिससे यहां नालियों का गंदा पानी सड़क पर पसरा रहता है। जिससे हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना वर्षों से करना पड़ रहा है। वार्ड वासियों
अ0 हमीद , अ0 मजीद, अजीजुल हई, मो0 अहमद. मुख्तार अहमद. आदि ने मुख्य मंत्री जी से नाली व सड़क बनाने की गुहार लगाई है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post