बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपने प्रतिभा का किया प्रदर्शन
रमेश कुमार / शोहरतगढ़
ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन वीरेंद्र सिंह ग्रामीण स्टेडियम शोहरतगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के बालक बालिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जोर आजमाया।
जूनियर स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में कोइरीडीह के गौतम चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि महली के विवेक चौरसिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर दौड़ में चेतरा के विवेक चौधरी ने प्रथम, गड़ाकुल के जितेंद्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 400 मीटर दौड़ में मड़वा के गौतम ने प्रथम स्थान और पल्टादेवी के आकाश ने द्वितीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग मे डोहरिया खुर्द की अनु गुप्ता प्रथम,नियावं नानकार की सोनम द्वितीय स्थान पर रही,200 मीटर में पल्टादेवी की सुनैना ने प्रथम, डोरिया बुजुर्ग की अनु गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद बालक वर्ग में पल्टादेवी के माता प्रसाद ने ऊंची छलांग लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया, योगा में प्राथमिक विद्यालय बनकटवा दक्षिणी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर नानकार के बच्चों ने बाजी मारी।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष ने किया।मार्च फास्ट के बाद दौड़ के साथ प्रतियोगिता आगे बढ़ी।
विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ डाक्टर नलिनी कान्त मणि त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों के जीवन में प्राथमिक शिक्षा का विशेष महत्व है पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें खेल पर भी ध्यान देना चाहिए ।
ब्लाक व्यायाम शिक्षक मुस्तन शेरूल्लाह ने कार्यक्रम का संचालन किया ।
इस दौरान खेल आयोजक खण्ड शिक्षाअधिकारी शोहरतगढ़ महेन्द्र प्रसाद, माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष रामविलास यादव डॉ हेमंत उपाध्याय विष्नु देव तिवारी लालजी यादव मनीष सिंह कृपा शंकर त्रिपाठी, अवधेश सिंह, चन्देश्वर सिंह,राकेश कुमार राज, संजीव कुमार प्रवीण यादव अमरेश, पवन चौरसिया, शशि यादव, नागेंद्र, संतोष चौधरी, रामाश्रय लाल, कल्पना, बिंदु सावित्री, प्रीति मिश्रा, प्राची त्रिपाठी, सरिता यादव,नीलिमा, अर्चना, अनुपमा, रश्मि, पल्लवी, रीमा, मीनू,गरिमा,राहुल, मोहम्मद आसिफ रजा खान, प्रमोद चौधरी, दधीचि कुमार मनोज यादव,विजय बहादुर राकेश जयसवाल,परमात्मा, केशवराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।