फरार चल रहा इनमिया गोतस्कर गिरफ्तार
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। जनपदीय एसओजी, सर्विलांस, व थाना डुमरियागंज एवं इटवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फरार चल रहा 50,000 रुपये का ईनामिया शातिर गौतस्कर सलीम हैदर सैय्यद उर्फ फर्रु को गिरफ्तार किया गया।
थाना डुमरियागंज पर पंजीकृत मु.अ.सं.175/22 धारा 429, भा.द.वि. व धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व थाना इटवा पर पंजीकृत मु.अ.सं.132/22 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम में 50,000/-के ईनामिया बदमाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा पुलिस महानिदेशक द्वारा गौवंस का वध व तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज राणा महेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में , प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज संजय कुमार मिश्र व एस.ओ.जी./सर्विलांस टीम दिनांक 09-11-2022 को खैर टेक्निकल कालेज डुमरियागंज से समय रात्रि में पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया ।
पुर्व में मुकदमा उपरोक्त में पांच अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई थी, जिसमे शेष दो अभियुक्त पर पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा प्रत्येक पर 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
जिसमे अभियुक्त संजु अहमद फारुकी उर्फ रौआब अली पुत्र मोहम्मद शरीफ फारुकी निवासी बसडिलिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर कि गिरफ्तारी पूर्व में ही की गयी थी। एक इनामिया अभियुक्त सलीम हैदर सैय्यद पुत्र अजीम हैदर की गिरफ्तारी पुलिस टीम द्वारा की गयी।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज संजय कुमार मिश्र मय टीम, निरीक्षक इटवा बिन्द्धेश्वरी मणि त्रिपाठी प्रभारी मय टीम, , एस.ओ.जी. प्रभारी उपनिरीक्षक जीवन त्रिपाठी, सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शेषनाथ यादव, उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय, मुख्य आरक्षी रमेश यादव, राजीव शुक्ला, आरक्षी पवन तिवारी, आरक्षी अवनीश सिंह, आरक्षी विरेन्द्र तिवारी, मृत्युंजय कुशवाहा, आरक्षी देवेश, विवेक मिश्र, अभिन्न्दन, आरक्षी तेजबहादुर यादव, अमन प्रतीक दूबे, संजीत पाण्डेय, आरक्षी अनूप यादव, आशुतोष दूबे शामिल रहे।