जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में 30वें जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह का हुआ शुभारंभ
प्रतियोगिता में सफल होने वाले बच्चे मंडल स्तर की प्रतियोगिता में करेंगे बेहतर प्रदर्शन-सांसद
शिक्षा के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण है-डीएम
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। 30वां जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल द्वारा विशिष्ट अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधानी राही, पूर्व चेयरमैन एस पी अग्रवाल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय द्वारा सांसद डुमरियागंज, विधायक कपिलवस्तु, जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पूर्व चेयरमैन को बुके देकर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय बसडिलिया नौगढ़ के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं गुब्बारा छोड़ा गया।
सांसद डुमरियागंज, विधायक कपिलवस्तु, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न तहसीलों से आए बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों के मार्च पास्ट की सलामी लिया गया। मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल द्वारा कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा किया गया। परसा खुर्द की शादिया द्वारा मशाल लेकर ग्राउंड की परिक्रमा की गई। इसके पश्चात शादिया द्वारा क्रीड़ा शपथ दिलाई गई।
प्राथमिक विद्यालय मडियाव भनवापुर डुमरियागंज के बच्चों द्वारा देखो झूम झूम नाचे किसनवा महिनवा फागुन का लोक नृत्य प्रस्तुत किया। सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की धरती पर आयोजित 30 वा जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह के अवसर पर उपस्थित लोगों का स्वागत स्वागत करते हुए कहा कि जनपद में बाढ़ के कारण ज्यादातर स्कूलों में पानी भर गया था, जिससे बच्चों के पठन पाठन और खेलने में काफी समस्या हुई जिसके बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया। इस जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न तहसीलों से अच्छा प्रदर्शन करके पहुंचे हैं। इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले बच्चों को मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे वहां अच्छा प्रदर्शन करके अपने जनपद का नाम रोशन करेंगे।
सांसद द्वारा बच्चों में खेल के प्रति उत्साह को बढ़ाने के लिए खेल के लिए अन्य सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन दिया गया, जिससे हमारे जनपद के बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर सकें और जनपद स्तरीय खेलों से राष्ट्रीय स्तर तक के खेलो में प्रतिभाग कर सकें।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की करते हुए कहा कि मेहनत करके अपने प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर जनपद स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर प्रतिभाग कर सकें जिससे देश का नाम रोशन होगा। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण है जिससे हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। विभिन्न खेलों में रुचि लेकर अपना अच्छा स्थान बना सकते हैं।
खेल से अनुशासन वह कठिन परिश्रम की सीख मिलती है इसको अपने जीवन में उतार कर अपने प्रतिभाओं को साकार करें और नई ऊंचाइयों को छुए। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संगठन के पदाधिकारीगण, शिक्षक , शिक्षिकाएं व कार्यक्रम से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे।