विधायक के आश्वासन पर सभासदों का धरना प्रदर्शन हुआ स्थगित
डा0 शाह आलम
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ कार्यालय पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ सभासदों द्वारा तीन दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन विधायक विनय वर्मा के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सम्मानित सभासद व चेयरमैन प्रत्याशी रवि अग्रवाल ने दी है।
अग्रवाल ने बताया है कि बीते रात मा0 विधायक विनय वर्मा धरना स्थल नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन पर बैठे सभासदों के साथ सैकड़ों नगर वासियों की मौजूदगी में हम लोगों की मांग पूरा कराने, भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच कराने, का भरोसा दिलाया है। जिसके मद्देनजर आज अपर जिलाधिकारी ,उप जिलाधिकारी के साथ बैठक जिला मुख्यालय पर शाम 4 बजे आयोजित किया गया है।
मा0 विधायक पर भरोसा करते हुए नगर वासियों की सहमति से तीन दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को आज स्थगित कर दिया गया है। रवि अग्रवाल ने सभासदों के समर्थकों व धरना प्रदर्शन में सहयोग कर रहे नगर वासियों से शांति व धैर्य बनाए रखने के लिए अपील किया है।