सिद्धार्थ नगर – समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वन पर चर्चा

जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक

abhishek shukla

लोहिया कला भवन सिद्धार्थनगर में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उस दिशा में हो रहे कार्य योजनाओं की समीक्षा से संबंध में बैठक हुई।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिशु पौधा एवं अंग वस्त्र देकर विधायक विनय वर्मा सहित लोगों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल , ध्रुव कुमार त्रिपाठी सदस्य विधान परिषद, सुभाष यदुवंश सदस्य विधान परिषद, माता प्रसाद पाण्डेय विधायक इटवा, सैय्यदा खातून मा० विधायक डुमारियागंज, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह , जिलाधिकारी संजीव रंजन , मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार , जिला के कप्तान अमित कुमार आनंद एवं अन्य सभी सम्मानित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

इस समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मीड डे मील योजना, स्वच्छ भारत योजना आदि कई अन्य जनव्यापी योजनाओं पर बिन्दुवार विस्तृत चर्चा-परिचर्चाएँ हुई। जनपद एवं क्षेत्र विकास हेतु प्रायोजित ऐसे कार्यकर्मों का निरंतर होते रहना शासन और प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के भीतर भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार कराती रहती है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
08:58