नेहा खेलेंगी यु पी स्तर पर बालीवाल कड़ी मेहनत से बनाया प्रदेश में स्थान खेल प्रेमियों में खुशी
मनोहर गुप्ता
सिद्धार्थनगर जिला स्पोर्ट स्टेडियम की प्रतिभावान वॉलीबॉल खिलाड़ी नेहा गौड़ का यूपी जूनियर वॉलीबॉल टीम में चयन होने पर विभिन्न खेल संगठनों एवं खिलाड़ियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम ने देते हुए बताया कि विगत 4 से नवंबर तक इलाहाबाद में गहन प्रशिक्षण के उपरांत अंतिम ट्रायल में चयन हुआ है कुमारी नेहा गौड़ पुत्री मधुसूदन प्रसाद गौड़ (वरिष्ठ लिपिक- जय किसान इंटर कॉलेज सनई )निवासिनी ग्राम सेमरनार पोस्ट भीमापार जनपद सिद्धार्थनगर की निवासिनी है नेहा गौड़ १4 नवंबर से 22 नवंबर तक जम्मू कश्मीर में होने वाली जूनियर राष्ट्रीय वालीवाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी उक्त चयन पर सर्वश्री क्रीड़ा अधिकारी श्री आशुतोष अग्निहोत्री जी, श्री संतोष श्रीवास्तव अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ करम हुसैन इदरीशी देवेंद्र पांडे , रबेश सिंह ,इशांक सिंह अंकुर ,अब्दुल मननान ,सोनू गुप्ता , सगीर खाकसार ,अब्दुल हलीम , शम्भू गुप्ता, मयंक सिंह,दीपक गुप्त आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।