पत्रकार इरशाद अहमद की लखनऊ हास्पिटल में मौत नमाज ए जनाजा दो बजे दोपहर में

डा0 शाह आलम


सिद्धार्थ नगर जनपद के तहसील क्षेत्र शोहरतगढ के बढ़नी नगर पंचायत निवासी एवं दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार इरशाद अहमद का लखनऊ हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इनके आकस्मिक मौत की खबर से पत्रकार जगत में मातम छाया हुआ है। इनकी नमाज ए जनाजा नमाज ए जोहर के बाद दो बजे दोपहर बढ़नी के कब्रिस्तान में पढ़ी जाएगी और वहीं उनके पार्थिक शरीर को दफ्न कर दिया जाएगा। इनकी मौत पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, कपिलवस्तु पोस्ट चीफ निजाम अंसारी,डा0 शाह आलम, दैनिक भास्कर के गुलाम अली, अब्दुल्ला सिद्दीकी, दैनिक जागरण प्रभारी शोहरतगढ राकेश तिवारी, हिंदुस्तान प्रभारी मुशतन शैरुल्लाह , ऱा0स0 के अजीज अहमद ,राकेश राज सहित हजारों लोगों ने गम का इजहार किया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post