शोहरतगढ़ नेशनल हाईवे 730 पर बाईपास निर्माण ,171 किसानों को मिलेगा जमीन का मुआवजा

अधिकतर किसानों का खुल चुका है खाता अधिग्रहण का काम सुरु

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ में एनएच बाईपास निर्माण के लिए सात राजस्व गांवों अगया, छतहरी, खरगवार, कोइरीडीह, मेढ़वा, नकथर और परसिया के 171 किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनएच की तरफ से पखचान की गई इन गांवों के 229 गाटों में 58 सरकारी भूमि शामिल हैं। भूमि अधिग्रहण में देरी से एनएच निर्माण प्रक्रिया में तेजी नहीं आँ पा रही थी।

किसान भी मुआवजे के लिए परेशान थे। अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद॑ एनएच निर्माण शुरू हो जाएगा। बाईपास बनने से आवागमन शोहरातगढ़ नगर में जाम सहित दुकानदारों को मिलेगा लाभ ।


यह बाईपास गौहनिया से सुरु होकर मड़वा चौराहे और अग्रवाल पंप के बीच हाईवे पर जाकर मिलेगा। इसके तहत दो रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होना है।
शोहरतगढ़ में एनएच-730 के किमी 43.7 से किमी 49 तक कुल 6.27 किमी लंबी बाईपास बनेगी जिसकी लगता 89 करोड़ रुपये है।

बाईपास निर्माण के लिए एनएच ने आसपास के राजस्व गांव अगया, छतहरी, खरगवार, कोइरीडीह, मेढ़वा, नकथर और परसिया के 47 किसानों की 29 हेक्टेयर भूमि चिहिनत की गई थी।


राजस्व विभाग एवं एनएच की तरफ से चिहिनत भूमि का किसानों को मुआवजा देकर अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
मुआवजे के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित हो चुके हैं। बाईपास निर्माण से संघन आबादी वाले शोहरतगढ़ कस्बे के बाहर से ही दूर-दराज जाने वाले बड़े वाहनों को जाम से निजात मिलेगा।


स्थानीय व्यापार मंडल कमेटी का कहना है कि शोहरतगढ़ बाईपास निर्माण होने से इस रूट से बलरामपुर, गोंडा होते हुए. लखनऊ तक की यात्रा सुगम हों जाएगी।

एनएच के अधिशासी अभियंता आरके वर्मा का कहना है कि भूमि
अधिग्रहण के बाद निर्माण कार्य शुरू
करा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post