नेपाल संसदीय निर्वाचन के मद्देनजर हाई अलर्ट
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। नेपाल में संसदीय निर्वाचन के मद्देनजर सीमा सील होने के साथ- साथ सीमाई अभिकरणों के द्वारा संयुक्त रूप से सीमा पर छाए रहना, जिससे कि अवाँछनीय तत्वों के मंसूबे कामयाब न हो सके और चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो ।
इसी क्रम में क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, गोरखपुर से जय प्रकाश (द्वितीय कमान अधिकारी) के नेतृत्व में विशेष गश्ती अभियान चलाया गया । जिसमे स्थानीय पुलिस ,नेपाल APF के जवान, चौकस रहे।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमान्डेंट शक्ति सिंह ने बताया कि, नेपाल संसदीय निर्वाचन के परिपेक्ष्य में वाहिनी के द्वारा मुख्य नाका बिन्दुयो के साथ हर एक आवागमन के रास्तो पर पैनी रखी गई थी, जिससे कि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।