47 लाख की चोरी करने वालों को गोंडा पुलिस ने भेजा जेल
अभिषेक शुक्ला
गोण्डा मुख्यालय स्थित एक ब्यक्ति के घर लाखो रुपये की चोरी कर चोर फरार हो गए थे जिसकी रिपोर्ट कोतवाली नगर में श्रवण कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 रामगोविन्द गुप्ता निवासी रानीबाजार ने चोरी होने की सूचना दी थी।
प्रकरण को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व एस0ओए0जी0 टीम को दिशा-निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व एस0ओए0जी0 की संयुक्त टीम की तत्परता से सुरागरसी-पतारसी के दौरान चोरी की घटना में संलिप्त अभय कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस उर्फ जीत गुप्ता व अखिलेश तिवारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छे हार, दो कंगन,छ अदद चूड़ी, ग्यारह चेन, अट्वारह झुमकी झाला, दो हाथ पूल,नौ अगूठी,छ कील, मंगल सूत्र, नाक का नथ, कान की बाली, मांग टीका, बचकाना पायल (सभी पीली धातु( अनुमानित कीमत 47 लाख) बरामद किया गया।
बताते चलें कि अभियुक्तगणों ने श्रवण कुमार गुप्ता के घर में चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था।