सिद्धार्थ नगर – मानव अधिकार विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता में थाना शोहरतगढ़ आरक्षी रितेश तिवारी रहे पहले स्थान पर

अभिषेक शुक्ला

पुलिस लाइन स्थित सभागार में 21वीं सदी में पुलिस एवं मानवाधिकार विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों ने खुलकर अपने विचार रखे प्रतियोगिता में विजेताओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया रिजर्व पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर के सभागार कक्ष में मानवाधिकार संरक्षण के प्रति पुलिसकर्मियों को जागरूक एवं संवेदनशील किए जाने के संबंध में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

वाद विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक 21वीं सदी पुलिस एवं मानवाधिकार रहा प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागियों को वाद विवाद हेतु पांच 5 मिनट का बोलने का मौका दिया गया जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया ।

प्रतियोगिता में थाना शोहरतगढ़ के आरक्षी रितेश तिवारी प्रथम रहे दूसरे स्थान पर थाना बासी के मुख्य आरक्षी शैलेश सिंह व तीसरे स्थान पर थाना इटवा के आरक्षी अशोक दुबे रहे चौथे स्थान पर थाना भवानीगंज के संदीप कुमार यादव रहे।

उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका नीता यादव प्रोफेसर सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु व सौरव श्रीवास्तव प्रोफेसर सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी रहे ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सीओ सदर अखिलेश वर्मा भूतनाथ गुप्ता प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर पी आर ओ चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे प्रतियोगिता का संचालन दिलीप कुमार द्विवेदी ने किया

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
20:08