विश्व शौचालय दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन
इन्द्रेश तिवारी
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर शोहरतगढ़ विकास खंड अंतर्गत रमवापुर पंचायत भवन परिसर में एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया ।शपथ ग्रहण समारोह में सम्मानित ग्राम पंचायत सदस्यों सम्मानित ग्राम वासियों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।
सभी सम्मानित लोगों को विश्व स्वच्छता दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाने की शपथ दिलाई गई। स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने गाँवों में झाडू लगा कर ग्रामीणों को सफाई के लिए प्रेरित किया है।
वहीं प्रधान जफर आलम ने ग्राम पंचायत के दोनों टोलों में स्कूल के बच्चों के साथ रैली निकालकर लोगों को शौचालय के प्रयोग एवम स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी काम किया।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी राम स्वरूप गुप्ता, पंचायत सहायक कृष्ण मोहन गिरि, ग्राम पंचायत सदस्य
अजीज, शोखी। रामकुमार दिनेश रामचन्द्र, मोहम्मद सई, शेष राम लाला बाबा, आदि मौजूद रहे।