डुमरियागंज का अमरगढ़ शहीद स्थल सिद्धार्थनगर ही नही अपितु पूरे प्रदेश का सबसे बड़ा क्रांति स्थल है:राघवेंद्र प्रताप सिंह

👍 26 नवंबर को होगा तीन दिवसीय अमरगढ़ महोत्सव का आगाज

कपिलवस्तुपोस्ट रिपोर्टर सिद्धार्थनगर


जनपद के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के अमरगढ़ शहीद स्थल पर आगामी 26 नवंबर से आयोजित तीन दिवसीय अमरगढ़ महोत्सव/मेला को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए आयोजको ने पूरी ताकत लगा दी है, कार्यक्रम के आयोजक डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में अमरगढ़ महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करेगा।


रेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अमर महोत्सव के आयोजक पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बुद्ध भूमि सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के माली मैनहा गांव में स्थित सन 1858 के स्वत्रन्ता संग्राम से जुड़े गुमनाम ऐतिहासिक अमरगढ़ शहीद स्थल जहां पर 26 नवंबर 1858 में सैकड़ो से अधिक अज्ञात अमर क्रांतिकारी वीर शहीदों को क्रूर अंग्रेजों द्वारा मार दिया गया था, उन स्थानीय वीर शहीदों को सम्मान व सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए आगामी 26 से, 28 नवम्बर 2022 को 3 दिवसीय अमरगढ़ महोत्सव/मेले का आयोजन किया गया है।

इस महोत्सव में शहीदों के नाम कार्यक्रम/ गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। उन्होंने ने कहा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य ऐतिहासिक गौरव स्थल अमरगढ़ शहीद स्थल डुमरियागंज के वीर क्रांतिकारियों की गाथा और उन वीर शहीदों की शौर्य की कहानी को जन-जन तक पहुचाना है।
डुमरियागंज का अमरगढ़ शहीद स्थल सिद्धार्थनगर ही नही अपितु पूरे प्रदेश का सबसे बड़ा क्रांति स्थल है। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कैलिफोर्निया से मंगाए गये गजेटियर के आंकड़ों के अनुसार हजारों, सैकड़ों अज्ञात अमर क्रांतिकारी वीर शहीदो जिनको 26 नवम्बर 1858 को क्रूर अंग्रेजों द्वारा मार दिया गया था।

पिछले वर्ष भारत माता के वीर क्रांतिकारी सपूतों को सम्मान व श्रद्धांजलि अर्पित करने के क्रम में 15 अगस्त 2021 को बजरंगी चौक (बेंवा) में अमरगढ़ स्मृति वाटिका की स्थापना कर 101 फिट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया, तथा 26, 27, 28 नवंबर 2021 को अमरगढ़ शहीद स्थल पर अमरगढ़ महोत्सव डुमरियागंज एक महोत्सव शहीदों के नाम से गोष्ठी व प्रर्दशनी आयोजित किया गया था।

कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर अमरगढ शहीद स्थल को विश्व पटल पर स्थापित करने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है। इस बार महोत्सव को और भव्यता प्रदान करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसकी भव्यता आने वाले दिनों में दिखाई देगी।

अमरगढ़ महोत्सव में इस बार भी देश के प्रख्यात कलाकारों का आगमन डुमरियागंज में होगा। तीन दिवसीय अमरगढ़ महोत्सव में इस बार मोहन राठौर की टीम का कार्यक्रम, सुप्रसिद्ध लोक गायक कन्हैया मित्तल का कार्यक्रम व लखनऊ से आई रागनी श्रीवास्तव के टीम के 30 अनुभवी कलाकारों द्वारा अमरगढ़ के इतिहास का नाटकीय रूपांतरण का मंचन किया जाएगा।

वार्ता के दौरान सदर विधायक श्यामधनी राही , पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मधुसूदन अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post