ए0टी0एम0 बदल कर दूसरों का रूपया उड़ाने वाले अभियुक्त को सिकरीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार : सराहनीय

डा0 शाह आलम / गोरखपुर

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के रघुआडीह निवासी 24 मुकदमों का अभियुक्त जो एटीएम बदल कर रुपए निकालने का कार्य वर्षों से करता आ रहा था। जिसके खिलाफ पहला मुकदमा 2016 में संतकबीर नगर जनपद में दर्ज किया गया था ।

इस अपराधी को सिकरीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि ऐसे पेशेवर के गिरफ्तारी होने से कुछ हद तक जालसाजी जैसे घटनाओं में अंकुश लगेगा लेकिन ऐसे पेशेवर जालसाज के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर 14 ए के अंतर्गत भी कार्रवाई की जाएगी। सिकरीगंज थाने में मु0अ0सं0 297/2022 धारा 406,420 भादवि से पंजीकृत किया गया था।


गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह , उ0नि0 चन्दन कुमार सिंह, उ0नि0 अशोक दीक्षित ,आनन्द यादव , दिनेश शामिल रहे ।
मु0अ0सं0 297/2022 धारा 406,420 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अजय कुमार दूबे उर्फ छोटू उर्फ बिहारी दूबे पुत्र अरविन्द दूबे निवासी रघुआडीह माल्हनपार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को हिरासत में लिया अभियुक्त के कब्जे से चार अदद् एटीएम दो अदद् मोबाईल फोन ,एक अदद् देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद् जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी व मु0अ0सं0 300/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post