1957 से आज तक डी0आर0आई0 ने अपनी अलग पहचान बनाई : वित्त मंत्री सीतारमण.
निजाम अंसारी /डा0 शाह आलम महाराजगंज
केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट अफेयर्स मंत्री सीतारमण व
महाराजगंज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज 5 दिसम्बर राजस्व सूचना निदेशालय के 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लिया । समारोह की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है मैं आभारी हूं कि आज मुझे राजस्व आसूचना निदेशालय के 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में शामिल होने का मौका मिला है । 1957 में डी.आर.आई. की स्थापना के समय भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार छोटा तथा प्रकृति नियंत्रित रही थी । चुनौतियां तब भी थीं एवं चुनौतियां अब भी हैं । तब से वर्तमान समय तक की लंबी अवधि में न सिर्फ अर्थव्यवस्था के आकार में विस्तार हुआ है बल्कि इसकी प्रकृति एवं संरचना की जटिलता में भी अत्यधिक वृद्धि हुई है ।
इन सबके बावजूद तत्कालीन समय से वर्तमान समय तक डी.आर.आई. ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है । उन्होंने कहाकि मुझे यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता हुई कि राजस्व आसूचना निदेशालय अपने एक पूर्व अधिकारी को उनके योगदान के सम्मान में उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित कर रहा है । यह भी सत्य है कि भारतीय अर्थव्यवस्था हमारी माननीया वित्त मंत्री के नेेतृत्व में लगातार प्रगति कर रही है ।मैं देश के एक छोटे से सेवक के रूप में आपको अपना संपूर्ण समर्थन एवं सहयोग देने के लिए संकल्पित हूँ ।
डी.आर.आई. आठ सौ अधिकारियों का एक छोटा समूह है।इस अवसर पर राजस्व सचिव, संजय मल्होत्रा जी, सीबीआईसी अध्यक्ष विवेक जौहरी जी, सदस्य (अनुपालन प्रबंधन) सीबीआईसी, संजय कुमार अग्रवाल जी, महानिदेशक, डी. आर. आई. मोहन कुमार सिंह जी के साथ-साथ कई देशों के कस्टम्स अधिकारी भी मौजूद रहे ।