शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। बुद्ध की धरती से प्रथम बार सीबीएसई द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता के आयोजन में क्लस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने किया खेल का आगाज। 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक चल रहे चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन बलिया, चंदौली एवं कौशांबी में संपन्न हुआ। सिद्धार्थनगर जिले के शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के छात्रों का दबदबा बना रहा l विद्यालय के बालीवाल प्रतियोगिता में 9 प्रतिभागी, कबड्डी में 9, एथलीट में 4 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और विजयी होकर लौटे।
विद्यालय के मुख्य कोच सिद्धार्थ कुमार द्विवेदी ने कहा यदि बच्चे इसी तरह से खेलते रहे तो आने वाले समय में देश में कभी स्वर्ण पदक की कमी नहीं होगी। कोच नीतू यादव, अमन दुबे के माध्यम से बच्चों को खेल के लिए तैयार किया गया। इस खेल प्रतियोगिता मे उत्कर्ष, किशन प्रताप, मुस्कान परवीन, मान्या, वैभवी आस्था, आदित्य, प्रिया, प्रज्ञा, अनुष्का , शिवम राय आदि बच्चो ने प्रतिभाग किया ।
इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष नितिन गौरव, प्रबंध निदेशक अनुराग गोयल एवं प्रधानाचार्य वैभव बांटूँ ने विद्यालय के विजयी विद्यार्थियों का सम्मान किया और कहा आने वाले समय में इस प्रकार की अन्य प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे।