सिद्धार्थनगर – बांसी कस्बे के व्यापारियों ने जी एस टी रेड के खिलाफ किया विरोध

अजीत कुमार

बांसी ।व्यापार मंडल ने शुक्रवार को टेक धर मन्दिर के निकट विरोध सभा कर जी एस टी विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही की निंदा किया तथा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एस डी एम को  सौप कर छापेमारी की कार्यवाही को तुरंत बंद करने की मांग किया है।विरोध सभा को संबोधित करते हुए  आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि जी एस टी विभाग के इस अभियान से व्यापारी काफी भयभीत है और इंस्पेक्टर राज का बोलबाला हो गया है।उन्होनें कहा कि यह अभियान अविलंब बन्द होनी चाहिए।इसके बाद उन्होनें एस डी एम प्रमोद कुमार और  जीएसटी विभाग सिद्धार्थनगर खंड एक  के डिप्टी कमिश्नर  सिद्धार्थ सौरव  से व्यापारियों की  समस्याओं से अवगत कराया।विरोध सभा का  संचालन महामंत्री डॉ अनूप कुमार ने किया ।इस अवसर   पर  व्यापारी अजय कुमार श्रीवास्तव,गौरीशंकर, हरगोविंद साहू ,  नरेश चंदवानी, आलोक कुमार,  राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
फोटो—

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post