समाधान दिवस में राजस्व के मामलों की रही प्रमुखता , खेसरहा में 01 तो बांसी में निस्तारण रहा शून्य
ajeet kumar
बांसी। शासनादेश के निर्देश के क्रम में आज थानों पर आयोजित कार्यक्रम समाधान दिवस के मौके पर राजस्व का मामला हावी रहा।बांसी थाना कोतवाली में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता और कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में कुल 05 मामले आए।
सभी मामले राजस्व से संबंधित रहे । उसमें से किसी भी मामले का समाधान नहीं हो सका। सभी मामलों को अग्रसारित कर दिया गया।खेसरहा मे थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के निर्देशन व एसओसी पांडेय की अध्यक्षता में कुल 08 मामले आए।
उसमें से 01 मामला पुलिस से संबंधित था शेष राजस्व से संबंधित रहे। पुलिस के मामले का निस्तारण कर दिया गया शेष राजस्व के मामलों को संबंधित राजस्व कर्मियों को सौंप कर जल्दी निस्तारण करने की हिदायत दी गई।