भारत स्काउट और गाइड का तिलक इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
अजीत कुमार
बांसी।भारत स्काउट और गाइड सिद्धार्थनगर के सौजन्य से तिलक इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड की शिक्षा से छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है तथा यह हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती हैं, हमें विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार से जीवन यापन करना चाहिए यह शिक्षा हमें स्काउट गाइड से प्राप्त होता है|
प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, गांठ, बंधन, टोली निर्माण, तंबू निर्माण, बिना बर्तन भोजन बनाने की कला की जानकारी हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करने में सहायक होती है। जिला संगठन कमिश्नर स्काउट हरीश चंद्र यादव ने कहा कि 3 दिन तक छात्र और छात्राओं ने पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण किए तथा उन्हें विविध प्रकार की जानकारी दी गई इस शिक्षा से बच्चों में जहां एक ओर एक दूसरे के परस्पर सहयोग करने की भावना जागृत होती है वही आगे चलकर यह बच्चे सशक्त राष्ट्र निर्माण में सहायक साबित होते हैं, इस दौरान तंबू निर्माण तथा बिना बर्तन भोजन बनाने की कला को भी व्यवहारिक रुप से सीखा |
उपजिलाधिकारी बांसी व विद्यालय के निर्णायक दल ने उनके तंबुओं का निरीक्षण कर उन्हें उनके कार्य के अनुरूप सम्मान देकर पुरस्कृत भी किया इस दौरान लोकपति सिंह, हरिओम यादव, कमलेश कुमार, अवधेश सिंह, वकील अहमद खां, हरेंद्र बहादुर सिंह, मनोज कुमार सिंह, स्पर्श बर्मा, राज वरुण, जयराम यादव, सीमा यादव,, शत्रुघ्न लाल, नितेश कुमार ओझा,पूनम चतुर्वेदी,आंचल श्रीवास्तव, श्रद्धा पाठक, अराध्या,कामना दूबे, संध्या मौर्य आदि उपस्थित रहे।