विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने दर्ज किया 02 अभियोग
इन्द्रेश तिवारी
बांसी। उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में आज 10 दिसंबर को बांसी क्षेत्र मे अबकारी निरीक्षकों की टीम द्वारा चेतिया, जुकईला, सोनोली नानकार, ओदनवताल, मँझरिया आदि स्थलों पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लोगों के रहन सहन तथा गाँव के बाहर जंगल की तलाशी ली गयी। दबिश के दौरान तलाशी में लगभग 40 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।
छापेमारी के दौरान अवैध शराब कारोबारियो में हड़कंप मच गया।इस दौरान बरामद शराब को कब्जे में लेकर टीम द्वारा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ में 02 अभियोग पंजीकृत किए गये।इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि 02 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।