जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की शिकायतों की सुनवाई कर किया गया निस्तारण


अजीत कुमार

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के आदेश के क्रम में शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर भी “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल के थानों एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण किया गया। भूमि विवाद से सम्बंधित प्रकरण को हल्का लेखपाल से समन्वय स्थापित कर निस्तारण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना डुमरियागंज पर डीएम व एसपी ने सुनी जनता की फरियाद

डुमरियागंज। जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा थाना डुमरियागंज पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए जिन प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।

इस दौरान कुणाल, एसडीएम डुमरियागंज, राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज, देवनन्दन उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज व डुमरियागंज के अन्य अधि/कर्म गण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post