इटवा प्रीमियर सीजन 6 – सेमीफाइनल में आजमगढ़ की टीम ढेर , नूरी कलेक्शन बेवां ने बिखेरा नूर 6 विकेट से जीती टीम


जैसे जैसे सूरज चढ़ता रहा बेवां की टीम निखरती रही

निजाम अंसारी


इटवा(सिद्धार्थनगर)। इटवा प्रीमियर लीग सीजन 6 के चौथे दिन हुवे सेमीफाइनल मैच मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच नूरी कलेक्शन बेवां बनाम आजमगढ़ के बीच खेला गया |
नूरी कलेक्शन बेवां ने अपने बेहतरीन खिलाड़ियों की बदौलत इस मैच को आसानी से जीत लिया।
इस सेमीफाइनल को 6 विकट से जीत लिया है। मैन आफ द मैच आदर्श रहे ।टॉस जीतकर नूरी कलेक्शन बेवां ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । जवाब में बल्लेबाजी करने उत्तरी आजमगढ़ की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन ही बना पायी । आजमगढ़ के तरफ से मुस्साब 46, शहजाद ने 14 रन का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी नूरी कलेक्शन बेवां की टीम ने 0 ओवर में 4 विकेट खोकर यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम करके फाइनल में जगह बना लिया | जो नूरी कलेक्शन बेवां के तरफ से 4 विकट चटकाए थे ।

इस tournament के अतिथि रहे रज्जन और फारुख चौधरी ने सेमीफाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे आदर्श को अपने हाथों से पुरस्कार दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस मौके टूनमेंट के अध्यक्ष कमाल अहमद, उपाध्यक्ष आरिफ मकसूद, सहजाद, निहाल, राजा, जमील अहसन, अमित दूबे सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post