सिद्धार्थ नगर – आपदा में अवसर की तलाश में फर्जी जी एस टी अधिकारी बनकर लाखों की वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा

निजाम अंसारी

प्रदेश भर चल रहे जी एस टी अधिकारियों की छापेमारी से छोटे बड़े दुकानदार सहित आम नागरिक उपभोक्ता को भी कठिनाइयां उठानी पड़ी है।
छापेमारी से जहां दुकानदार भय में इसी का फायदा उठाकर एक युवक फर्जी जी एस टी अधिकारी बन दुकानदारों से वसूली करते समय लोगों को शक होने पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने दुकानदारों से वसूली गए रुपए वापस कराकर युवक अपने साथ थाने लाकर पुलिस कस्टडी में डाल दिया।
मामला सिद्धार्थ नगर जनपद के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर चौराहे का है जहां फर्जी जी एस टी अधिकारी बन युवक बिस्कोहर चौराहे पर व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहा था।
व्यापारियों द्वारा पूछ ताछ में पकड़ा गया फर्जी जीएसटी अधिकारी।
चौकी प्रभारी बिस्कोहर द्वारा हिरासत में लेकर किया जा रहा पूछ ताछ। पकड़े गए आरोपी का नाम हीरा लाल यादव s/o असरफी R/o आदमतारा ps पचपेड़वा बलरामपुर का निवासी है।

उपायुक्त वाणिज्यकर सिद्धार्थ सौरभ का बयान, मेरे कार्यालय से नही की जा रही कोई भी प्रतिष्ठान पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही। जीएसटी विभाग की इंटेलिजेंस बेस्ड डाटा एनालिसिस की कार्यवाही कल ही हो गई है स्थगित।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post