नवजात की मौत पर स्वजनों ने किया हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ हंगामा
Abhishek shukla
गोरखपुर गुलरिहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को नवजात शिशु की मौत पर स्वजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही बताकर घंटों देर तक हंगामा किया ।मौके पर पहुंची गुलरिहा पुलिस पहुंचकर स्वजनों से तहरीर लेकर मामले को शांत कराया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के आम बाजार निवासी विजय निषाद अपने पत्नी कविता निषाद को लेकर गुलरिहा थाना क्षेत्र के हर सेवक पूर्व नंबर 2 बजरंग धाम कॉलोनी स्थित वैदिक हॉस्पिटल में भर्ती किया 12 दिसंबर को कविता ने पुत्र को जन्म दिया 12 को दोपहर में हॉस्पिटल प्रशासन ने कविता को डिस्चार्ज कर भेज दिया 13 दिसंबर की सुबह नवजात शिशु की तबीयत खराब हुई तो स्वजनों ने हॉस्पिटल लेकर पहुंचा तो डॉक्टर पीएन गुप्ता घंटों देर बाद पहुंचे पहुंचने के बाद नवजात शिशु को मेज पर लेटा कर देखा और घर भेज दिया हॉस्पिटल से बाहर कुछ दूर बाद पहुंचे तो नवजात शिशु की मौत हो गई। स्वजनों ने पुनः हॉस्पिटल लेकर नवजात शिशु को डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मृत नवजात शिशु की दादी मीना देवी शक्ति नगर वार्ड की बूथ अध्यक्ष ने बताया कि हॉस्पिटल प्रशासन ने 25,000 कैस ले लिया है कोई रसीद नहीं दिया है हॉस्पिटल में कोई भी सुविधा नहीं है बोर्ड पर डॉक्टर का नाम लिखा गया है लेकिन डॉक्टर हॉस्पिटल पर आते ही नहीं है नवजात शिशु की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है तहरीर गुलरिहा थाना में दे दी गई है वैदिक हॉस्पिटल के संचालक विकास ने बताया कि 12 दिसंबर को सुबह 12:00 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया है दोनों स्वस्थ थे।