पीएम से मिलकर रखी कपिलवस्तु के विकास की बात
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। नेपाली कंग्रेस के युवा नेता एवं लुम्बिनी विकास कोष के सेवानिवृत्त कार्यकारी सदस्य कपिलवस्तु तौलिहवा निवासी राजेश ज्ञावाली ने नेपाल के नेपाली कांग्रेस के सभापति एवं नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से वार्ता करते हुए कपिलवस्तु जिले के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से मिलकर कपिलवस्तु के समग्र विकास, प्राचीन बौद्ध विरासत के विकास और संरक्षण पर अपनी बात प्रधानमंत्री के सामने रखी। उन्होंने बताता की कपिलवस्तु भारत नेपाल सीमा पर स्थित होने की वजह से दोनों देशों के बीच सम्बंध को और मजबूत करने को लेकर प्रयासरत रहते हैं। जिससे रोटी बेटी के सम्बंध और मजबूत हो।