प्यारी बेटियां , न्यारी बेटियां , लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरूकता अभियान
अजीत कुमार
बांसी। लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान को आगे बढ़ाने को लेकर सहायक विकास अधिकारी अजय राय आई एस बी किरन सरोज और कोतवाली बांसी के इंस्पेक्टर शशि प्रकाश ने बुधवार को ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय जेंडर अभियान को सफल बनाने हेतु एवं प्रचार प्रसार के सामग्री उन्हें उपलब्ध कराया गया है।
जिससे की समाज में हिंसा को बढ़ावा ना मिल पाए। यदि आपको कोई मारता पीटता है या गलत इरादे से छूता या देखता है ,फोन पर धमकाया अश्लील संदेश भेजता है, या भावनात्मक रूप से परेशान करता है तो उसके लिए बचाव बहुत जरूरी है इसलिए शर्म या डर महसूस ना करें अपने किसी भरोसेमंद व्यक्ति को अपनी परेशानी बताएं या पुलिस या कानून की सहायता लें जिससे हिंसा को रोका जा सके।
पुलिस ने संदेश देते हुए कहा सहेंगे नहीं कहेंगे क्योंकि बात कहने से बात बनेगी हिंसा को पहचानो अपने अधिकारों को जानो इस स्लोगन को सुनाया और लोगों को समझाया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक मिशन मैनेजर प्रवेश कुमार मौर्य एवं सुरेंद्र कुमार, शेषनाथ पुलिस टीम भी शामिल थी ।