इटवा I P L 6 – मऊ बनाम गोरखपुर के बीच खेले गए पांचवें दिन मऊ की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की
मऊ की टीम ने बेहतर बैटिंग लाइन , बालिंग लाइन के जरिये दसवें ओवर में मैच को समेट दिया
निज़ाम अंसारी
इटवा प्रीमियर लीग सीजन 6 के पांचवे दिन बुद्धवार को मऊ और गोरखपुर की टीम के बीच खेला गया । टॉस जीतकर मऊ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बैटिंग करते हुवे मैदान में उतरी गोरखपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर के मैच में 14 ओवर में ही सभी विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मऊ की टीम ने 5 विकट खोकर 10 ओवर में जीत दर्ज करली । मैन ऑफ द मैच रहे विजय गोयल 2 विकट लिए । और 47 रन की शानदार पारी खेली ।
गोरखपुर के तरफ से फैसल 50 और मोहित 27 रन का योगदान दिया | वहीं गोरखपुर के तरफ से दुर्गेश ने 3 विकट झटके |
मऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया दर्शकों ने भी खिलाडियों के बेहतर प्रदर्शन पर अपना सपोर्ट किया |
इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष कमाल अहमद ,उपाध्यक्ष आरिफ मक़सूद ,शहजाद अहमद , निहाल चौधरी सहित कमिटी के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे |