विकास खंड शोहरतगढ़ का डी एम ने किया निरीक्षण

अभिषेक शुक्ला

डीएम ने की शोहरतगढ़ ब्लॉक का निरीक्षण सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने शोहरतगढ़ ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया तथा विकास कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी शोहरतगढ़ में खंड विकास अधिकारी संगीता यादव से विकासखंड में कराए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, राज्य वित्त आदि की समीक्षा की। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पत्रावली का रख-रखाव सही ढंग से करने तथा वित्तीय रजिस्टर का मिलान करने का निर्देश दिया। साथ ही परिसर में साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया।

error: Content is protected !!