सिविवि में केंद्रीय प्रवृत्ति की माप नामक शीर्षके पर आयोजित हुआ व्याख्यान
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर में गुरुवार को समाजशास्त्र विभाग द्वारा विभागीय व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत राधाकमल मुखर्जी हाल में केंद्रीय प्रवृत्ति की माप नामक शीर्षक पर चतुर्थ व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर मनोविज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉक्टर हरेंद्र कुमार शर्मा ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए के समाजशास्त विभाग के प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार पांडेय ने शोध में केंद्रीय प्रवृत्ति की माप की उपयोगिता को स्पष्ट करते हुए मुख्य वक्ता एवं सभी सहभागियो का स्वागत किया। मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि शोध में माध्य, माध्यिका, बहुलक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मध्यमान से समूह के औसत ज्ञान की योग्यता को जाना जा सकता है। जबकि माधिका से समूह के मध्य भाग के संकेतांक को स्पष्ट किया जा सकता है एवं बहुलक के माध्यम से समूह की योग्यता के प्रतिनिधित्व स्तर का पता चलता है। कार्यक्रम के अंत मेंनसहसंयोजक डॉ. मयंक कुशवाहा ने मुख्य वक्ता एवं अन्य प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्री.पीएचडी कोर्स वर्क के छात्र के साथ-साथ परास्नातक के छात्र भी उपस्थित रहे। साथ ही साथ संकायाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार शर्मा एव डॉ. यशवंत यादव, डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. मुन्नू खान भी उपस्थित रहे। साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपस्थित रहे।