ड्रग कमिशनर ने दुकानों पर की छापेमारी

अजीत कुमार

बांसी । नगर मे बृहस्पतिवार को  ड्रग कमिश्नर के दवा की दुकानों मे छापामारी से पूरे नगर मे हडकंप मच गया । इस छापेमारी से पूरे नगर मे जी एस टी के छापामारी की अफवाह फैल गयी और देखते ही देखते पूरे नगर की दुकानें बन्द हो गयी।ड्रग कमिशनर बस्ती मंडल  के पी गुप्ता के नेतृत्व में नगर  की चार दवा की दुकानों पर छापेमारी किया गया। छापे मे अमर मेडिकल स्टोर से दो  सेम्पल कम्बीफ्लाम और एमलोकाइंड का पांच सेंपल लिया गया।बांबे मेडिकल स्टोर से चार  हिंदुस्तान मेडिकल स्टोर से  एक व नेशनल मेडिकल स्टोर से दो  नमूने एकत्रित किए गए हैं। निरीक्षकों द्वारा बताया गया कि एंटी बायोटिक और जीवन रक्षक दवाईयों का नमूना लिया गया है। हिंदुस्तान मेडिकल स्टोर के पास प्रोपराइटर नहीं थे फार्मासिस्ट भी नहीं थे तीन  दिन में वेरीफिकेशन करने का निर्देश दिया गया है । एकत्रित किए गए नमूने को परीक्षण हेतु वाराणसी भेजा जाएगा।मुंबई मेडिकल स्टोर के पास बिल नियम 65 के अनुरूप नहीं था क्रय विक्रय का हिस्सा भी मेंटेनेंस नहीं था इनको रेगुलर जारी करने का निर्देश दिया गया।नेशनल और अमर मेडिकल स्टोर के पास अन्य चीजें सामान्य पाई गई।छापे के समय सिद्धार्थनगर के औषधि निरीक्षक नवीन सिंह और बस्ती के औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार के द्वारा कार्यवाही किया गया ।
फोटो—

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post