क्षतिग्रस्त पुलिया से आने जाने को मजबूर अधिकारी कर रहे बड़ी घटना का इंतजार
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ तहसील क्षेत्र के पकड़ी से मस्जिदया मार्ग पर पकड़ी चौराहे के पहले नाले पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया।
पकड़ी से पिपरी सम्पर्क मार्ग पर पकड़ी चौराहे के पहले नाले पर बना पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है ।
जब की इस रास्ते से हजारों लोगों का आवागमन रहता है स्कूली बच्चों का साईकिल व स्कूली वाहन से आना जाना रहता है अभिभावकों का कहना है कि यहां के मौजूद जिम्मेदार को सुचना जा चुकीं हैं लेकिन कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे यहां पर कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।
इस पुल को सही करने के लिए यहां के लोग काई बार कह चुके हैं पर अभी तक इसको सही नहीं किया गया जिससे इसकी हालत अभी तक वैसे बनी हुई है।इसी क्षेत्र के मेजर सिंह चौहान,बनारसी साहनी, विवेक कुमार, सुबास,वीरु जायसवाल, सुनील कुमार,अमन कुमार,सकिल अहमद, विवेक आदि लोगों ने इस पुल को सही कराने की मांग की है। जिसमें लोगों को इस मार्ग के द्वारा आने जाने में सुविधा मिल सके।
फोटो पकड़ी चौराहे के पहले नाले पर बना पुल क्षतिग्रस्त