तारामंडल में ग्रहों और नक्षत्रों के ज्ञान से रोमांचित हुए छात्र
गुरु जी की कलम से
बर्डपुर,सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर में गत अक्तूबर माह में हुए राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता में सफल शीर्ष पचास छात्र छत्राओं को विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से गोरखपुर स्थित तारामंडल के एक्सपोजर विजिट के लिए जाने वाले बच्चों के भरी बस को खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री कालीमुल्लाह ने बीआरसी के गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ब्लॉक समन्यवक गुणवत्ता आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने गोरखपुर में पहुंचकर गोरखनाथ मन्दिर , रेलवे म्यूजियम, रामगढ़ताल, होते हुए तारामंडल पहुंचकर लर्निंग सेंटर की तरह ब्रम्हमांड से जुड़ी जानकारी हासिल की। बच्चों ने जाना कि ग्रहों और नक्षत्रों का मंडल सिर्फ सौर मंडल पर ही नही बल्कि पृथ्वी पर भी होता है। तारामंडल में ग्रहों और नक्षत्रों का एक शानदार संसार देखकर बच्चे खूब रोमांचित हुए।
एक्सपोजर विजिट में पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी, काशीपुर, पिछौरा, मधुबेनिया, बर्डपुर, बसावनपुर, चकईजोत, ककरहवा, रामनगर, भैसहवा, नागचौरी, पिपरी, तिलसड़ी ,आदि के कुल 50 बच्चे शामिल रहे।
एक्सपोजर विजिट के दौरान बच्चों के साथ पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज, सुशील कुमार सिंह, उमा, निशी, संजय आदि शिक्षक मुख्य रूप से शामिल रहे।