पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार


Dr Shah alam गोरखपुर।


सहजनवा थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात लाश का शिनाख्त करते हुए हत्या करने वाले हत्यारों को सहजनवा पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि खोराबार थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना का अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी शादी पीपीगंज थाना क्षेत्र में हो गई थी लेकिन उसका आना-जाना लगा हुआ था ।

महिला का पति बाहर रहता था। मुन्ना महिला के घर आया जाया करता था। कुछ दिन पहले महिला का पति अपने घर पर ही आकर रहने लगा तब महिला के पति को कुछ शक हुआ तो पति पत्नी में अक्सर विवाद होने लगा। पति ने पत्नी के साथ मिलकर योजना बनाई।

महिला ने अपने ससुराल में मुन्ना को बुलाकर पहले मुन्ना को शराब पिलाया। उसके बाद सर पर डंडे परहार कर धायल कर दिया। 24 घंटे तक मुन्ना को अपने घर में मरा समझ कर रखा । अगले दिन सहजनवा थाना क्षेत्र के बक्सा मटीयारी के पास बोरे में भर कर फेक दिया। भैस चराने वाले चरवाहे ने भैस चराते समय लाश को देख कर पुलिस को सूचना दिया । घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी तथा फॉरेंसिक टीम पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर शिनाख्त के लिए भेज दिया ।फोटो के आधार पर मुन्ना के रूप में शिनाख्त करने में पुलिस सफल रही।

परिवार जनों ने प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसके आधार पर अभियुक्त व उसकी पत्नी सीता शर्मा पत्नी राहुल शर्मा निवासी बेलघाट बुजुर्ग थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर राहुल शर्मा पुत्र मणिलाल शर्मा निवासी बेलघाट बुजुर्ग थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया है।

एसएसपी ने बताया कि 14/12/2022 को जरिये 112 कन्ट्रोल रुम सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव बोरे मे लपेट कर सहजनवा थाना क्षेत्र मे माडर रेगुलेटर के पास बंधे के किनारे फेका हुआ है। उक्त सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर फारेन्सिक टीम से जांच कराकर शव को कब्जे मे लिया गया। शव की शिनाख्त हेतु आस पास के गांव व थानों मे सुरागरसी की गयी। जिसके क्रम मेी जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलघाट बुजुर्ग थाना पीपीगंज मे राहुल शर्मा के घर पर उक्त यूवक अक्सर देखा जाता था।

जो खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर टीकर का रहने वाला था । रात मे मुन्ना को घर थानाक्षेत्र पीपीगंज बुला कर काफी शराब पिलायी गयी व मौका देखकर सर मे डंडा मारकर मौत के घाट उतार दिया ।शव को करीब 6 से 7 किमी की दूरी तय करके माडर रेगुलेटर के पास बन्धे के किनारे थानाक्षेत्र सहजनवा मे फेंक दिया गया ।


गिरफ्तार करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव थाना सहजनवा
उ0नि0 सुशील सिंह थाना सहजनवा उ0नि0 सत्यदेव थाना सहजनवा का0 इन्द्रजीत यादव थाना सहजनवा का0 अंकित दूबे थाना सहजनवा का0 श्री प्रकाश यादव थाना सहजनवा का0 विजय यादव थाना सहजनवा म0का0 नेहा कुमारी थाना सहजनवा गोरखपुर शामिल रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post