शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र को विकास की तरफ ले जा रहा हूँ: विनय वर्मा
dr shah alam
बुधवार अ विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ अंतर्गत बढ़नी ब्लॉक के ग्राम सहिनवार पोस्ट परसा में प्राथमिक विद्यालय के भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा शामिल हुए।
इस दौरान वहाँ उपस्थित लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत-सम्मान फूल माला पहनाकर किया। विधायक विनय वर्मा द्वारा विधिवत पूजा-पाठ के बाद नारियल फोड़कर शुभ कार्य का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर विधायक विनय वर्मा ने कहा कि अपने क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य से मन प्रफुल्लित है।
इस संस्थान के सभी शिक्षकों तथा बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ। श्री विनय वर्मा ने बताया है कि 11 लाख 21 हज़ार की लागत से भवन का निर्माण होना सुनिश्चित किया गया है ।
भूमि पूजन के शुभ अवसर पर रवि अग्रवाल, हरीश वर्मा ,महेश वर्मा हरिराम निषाद रामदास मोर देवेंद्र यादव जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रामु प्रसाद ,खंड शिक्षा अधिकारी बढ़नी अक्षय यादव प्रधान प्रतिनिधि नीरज यादव , दिनेश मिश्रा , दिवाकर मिश्र , गणेश मिश्र , अरविंद वर्मा , बूकपिल देव , पप्पू दुबे , रवि यादव , अंगद सुखबीर , निरहू , कृष्णा , रामचरन , विवेक यादव , सलीम एवं अन्य गणमान्य लोगो की उपस्थिति रहे ।