शोहरतगढ़ से गोरखपुर के लिए ट्रेन व बस सेवा न होने से आम जनता व व्यापारी दुखी
शोहरतगढ़ के छात्रों , क्षेत्रवासियों , व्यापारियों , सामाजिक संगठनों ने सुबह 7 बजे के करीब डेमू ट्रेन व रोडवेज बस सेवा अविलंब चलाये जाने की मांग
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर –
नेपाल सीमा से सटा शोहरतगढ़ क़स्बा जनपद का एक प्रमुख व्यापारिक क़स्बा है | सुबह 6 से 10 बजे के बीच कस्बे से गोरखपुर जाने के लिए न रोडवेज बस की सेवा है और न ही पैसेंजर ट्रेन चल रही है । जिससे क्षेत्र के आमजन , उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र , व्यापारी और मरीज बेहद परेशान हाल हैं ।
शोहरतगढ़ क्षेत्र से प्रतिदिन व्यापारी , मरीज , दैनिक यात्री, छात्र-छात्राएं गोरखपुर के लिए यात्रा करते हैं। समय से ट्रेन व बस न होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। ट्रेन और बस की सुविधा न होने से प्राइवेट वाहनों से सफर करना वर्तमान समय में बहुत ही मंहगा पड़ रहा है।
तहसील मुख्यालय शोहरतगढ़ के चिल्हिया , पलटादेवी , खुनवां , बानगंगा , कोटिया बाज़ार , परसा , तुलसियापुर आदि के लोग व्यावसायिक ,चिकित्सीय एवं शिक्षण कार्य से गोरखपुर जाते हैं। तमाम छात्र गोरखपुर के विभन्नि कालेजों में पढ़ने जाते हैं वहीँ भारी संख्या में व्यापरियों का आना जाना गोरखपुर तक होता है |
पडोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती जिलों के भी छात्रों का पढना लिखना भारतीय क्षेत्रों में होता है वहीँ सीमावर्ती नेपाली गाँव के नागरिकों का ज्यादातर व्यापार गोरखपुर से ही होता है साथ ही साथ नेपाल के काम काजी लोगों का नौकरी पेशा भारत के बड़े शहरों में होता है | जिनका निकटतम रेलवे स्टेशन और बस सेवा शोहरतगढ़ से ही होकर जाता है | पर्यटन व उपचार कराने के लिए भी भारी संख्या में गोरखपुर जाते हैं। कोविड महामारी से पूर्व शोहरतगढ़ से डेमो ट्रेन प्रात: 6.30 बजे जाती थी। इसके अलावा निजी बस भी चलती थी। वर्तमान में गोरखपुर के लिए सुबह के समय न तो ट्रेन चल रही है और न रोडवेज की कोई बस की सुविधा है । जिससे सभी लोगों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।
सभासद व व्यवसायी रवि अग्रवाल ने मांग की है कि शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन से सिद्धार्थनगर एवं बढ़नी के लिए समय से ट्रेन एवं बसो के संचालन न होने से छात्र-छात्राओ को आवगमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। रेलवे एवं परिवहन विभाग के जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए ।
सिद्धार्थ वेलफेयर सोसायटी प्रबंधक वकार मोईज खान ने कहा कि प्रात: के समय गोरखपुर के लिए डेमू ट्रेन व रोडवेज बस न होने से सभी लोगों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। छोटे निजी वाहन यात्रियों,मरीजों को ठूंस कर ले जाते है और मनमाना किराया वसूल रहे है। शोहरतगढ़ कस्बे से सुबह के समय में अतिशीघ्र पैसेंजर ट्रेनों व रोडवेज बस का संचालन होना चाहिए।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन पाण्डेय ने कहा कि गोरखपुर गोंडा रेलवे लाइन पर छोटे स्टेशनों के लिए अतिशीघ्र पैसेंजर ट्रेनों की व्यवस्था होनी चाहिए,ताकि छोटे स्टेशनों के छात्र-छात्राओं को इंटर कॉलेज व महाविद्यालय आने जाने में परेशानी ना हो।
मानव अधिकार परिवार के जिलाध्यक्ष नीलू रुंगटा का कहना है कि
शोहरतगढ़ से गोरखपुर गोंडा रेल लाइन में सुबह के समय गोरखपुर के लिए ट्रेन व बस ना होने पर आवगमन में असुविधा होती है। जनप्रतिनिधियों को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं ।
वहीँ लोकप्रिय युवा नेता श्याम सुंदर चौधरी ने क्षेत्र के मरीजों , व्यापारियों , छात्रों और नेपाली नागरिकों की सुविधा सेवा को देखते हुवे ट्रेन एवं बसों का संचालन शीघ्र करवाना की मांग की है |
शोहरतगढ़ कसबे के युवा व्यापारी दीपक कौशल ने सांसद जगदम्बिका पाल और विधायक अमर सिंह से इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल ध्यान आकृष्ट कर गोरखपुर के लिए रेल एवं सड़क परिवहन सेवा को चालु करने की मांग की है |
शोहरतगढ़ से गोरखपुर तक आवागमन सुचारू रूप चालु करने को लेकर क्षेत्र के ग्राम प्रधान बसीर अहमद ,जमाल खान , जाकिर खान , अब्दुर्र्रशीद , बकर खान , अताउल्लाह मदनी , अलाउद्दीन खान , सलाम चाय वाला , मोबस्सिर खान , नसीम खान , पप्पू गुप्ता , शौकि लाल , यार मोहम्मद , प्राग राम यादव , विनय त्रिपाठी , राहुल यादव ,समीर ,सैफ फारूकीअरमान अंसारी,अमित गुप्ता,वीरेंद्र कुमार,नौशाद,दानिश, कैलाश विश्वकर्मा,राजनेत गुप्ता, नीलेश चौधरी,अब्दुल हक आदि ने भी ट्रेनों व रोडवेज बस अविलंब चलाए जाने की मांग की है।