डॉ सरफ़राज़ के धुंवाधार दौरे के बीच कांग्रेस का बढ़ता जनाधार विधान सभा क्षेत्र में बढ़ी हलचल
मनीष सिंह
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता डा. सरफराज अंसारी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी में शामिल नए सदस्यों ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प भी लिया।
इस दौरान डा. सरफराज अंसारी ने कहा कि देश में भाजपा राज में बेरोजगारी और मंहगाई बहुत बढ़ गई है। लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए भारी मशक्क्त करनी पड़ती है। भ्रष्ट्राचार चरम पर है। माँ,बहनों का घर से बाहर निकलना दूभर है। शिक्षा में भारी गिरावट के देश का भविष्य खतरे में है । भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल हो चुकी है । प्रदेश में कांग्रेस का बढ़ता जनाधार देख विपक्षी परेशान हैं ।
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने जो भी संकल्प लिया है वह कांग्रेस की सरकार बनने पर अवश्य पूरा किया जाएगा । उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां चुनाव के दौरान और भी बढ़ जाती है।कार्यकर्ता अभी से बूथ स्तर पर अपने-अपने कार्य में जुट जाएँ जिससे मिशन 2022 पूरा हो सके।
डा. सरफराज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत अतरी, अकरा , पकड़ी चौराहा ,धनगढिया, जोखवलिया ,बैदौली ,जीतपुर ,भपसी , भटमला , बरैनिया , नकाही , बभनी, नबेलवा ,बैजनथा सहित दो दर्जन गांवों में कांग्रेस सदस्या अभियान चलाया। डा. सरफराज ने बताया कि जनसंपर्क अभियान कई महीनों से चल रहा है । जिससे पार्टी दिन ब दिन मजबूत हो रही है। चिकित्सक व नेता डॉ सरफ़राज़ ने कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार को तेज करते हुवे शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। लागातार लोगों के बीच बने रहने से लोगों का जुड़ाव कांग्रेस की तरफ बढ़ता ही जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता बनते ही युवाओं को रोजगार देने , किसानों को सस्ते दाम पर खाद बीज व डीजल देने का काम किया जाएगा | प्रदेश की जनता बी जे पी सरकार से त्रस्त हो चुकी है , बदलाव चाहती है । आगामी विधान सभा चुनाव में प्रदेश कि जनता झूठा वादा करने वाली सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी । प्रदेश की जनता आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए उत्साहित है |
सरकार शिक्षा , स्वस्थ्य , महिला एवं बाल अपराध , मंहगाई , रोजगार व देश को कर्ज के जाल में फंसाने का काम किया है और कर रही है योगी मोदी कर्ज लेकर घी पी रहे हैं जो आने वाले दिनों में देश को कंगाल कर देगी सिर्फ अडवानी अमबानी और उद्योगपति ही बच पाएंगे | जनसंपर्क के दौरन अल्ताफ हुसैन , परवेज अंसारी , इंज.एजाज अंसारी , सादिक़ अली , अकबाल वहीद आदि मौजूद रहे।