छापेमारी मे सौ बोरी यूरिया खाद बरामद , खाद रखे गए कमरों को किया गया सीज,
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़/सिद्धार्थ नगर
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महथा में युरिया खाद के अवैद्ध विक्री की सूूचना पर जिला कृषि अधिकारी, तहसीलदार व उपनिरीक्षक की टीम द्वारा छापेमारी की गई।सूूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक मकान में लगभग एक सौ बोरी यूरिया खाद बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में कोई वैद्ध कागजात नहीं मिला।यूरिया खाद रखे कमरे को सीज कर दिया गया। और सम्बंधित को जारी नोटिस मकान पर चस्पा करा दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूरिया खाद के तस्करी की शिकायत पर कृषि अधिकारी, तहसीलदार धर्मवीर भारतीय व उपनिरीक्षक रविकांत मणि की टीम द्वारा ग्राम पंचायत महथा में शौकत पुत्र चौधरी के मकान पर छापेमारी की गई।छापेमारी में शौकत के मकान के दो कमरों में रखा लगभग एक सौ बोरी यूरिया खाद बरामद की गई।सूूचना के मुताबिक शौकत के मकान के सामने खड़ी पिकअप सं यूपी 32 सीजेड 3638 भी बरामद हुई।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि आरोपी शौकत मौके से फरार हो गया।आरोपी के न मिलने पर जिन कमरों में यूरिया खाद बरामद हुईं उन दोनों कमरों को सीज कर दिया गया।बरामद यूरिया खाद के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखने व वैद्ध अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए आदेश जारी किया गया। शौकत की पत्नी ने जब आदेश की प्रति लेने से इंकार कर दिया तो आदेश की कापी शौकत के माकन पर चस्पा का दिया गया।