हियुवा नेता स्व० सुभाष गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा व भोज कार्यक्रम आयोजित
सुभाष गुप्ता प्रखर हिन्दुत्ववादी होते हुवे भी किसी से जाती रंजिश नहीं रखते थे वे अपने धुर विरोधियों एवं अशंतुष्टों को साथ में लेकर चलने वाले थे
नॉएडा में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में सुभाष गुप्ता सहित तीन लोग मरे गए थे
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर – क़स्बा शोहरतगढ़ के हिन्दू युवा वाहिनी नेता की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर बुद्धवार को राजस्थान अतिथि भवन में श्रधांजलि सभा एवं भोज का आयोजन किया गया | श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि स्व० सुभाष गुप्ता नपं मे विकास कार्यों को लेकर सदा प्रयत्नशील रहते थे। इसके अलावा वो सदैव सर्व समाज के हित के लिए कार्य करते रहे। उनकी कमी नपं के सर्वसमाज को खल रही है।
राजा योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विकास पुरुष सुबाष गुप्ता आज हमारे बीच नहीं रहे।शोहरतगढ़ के विकास में उनका सराहनीय योगदान रहा। समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए सर्व समाज को एक साथ लेकर चलने वाले सुबाष गुप्ता की कमी क्षेत्रवासियों को हमेशा खलेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन ने अपने कर्मठऔर होनहार पति सुबाष गुप्ता,देवरानी,पुत्री व ड्राइवर के चित्र पर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की।उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में
नपं में विकास के अधूरे कार्य पूर्ण कराये जाएँगे।सभा का संचालन पुरूषोत्तम शर्मा ने किया।हियुवा देवीपाटन मंडल प्रभारी रहे स्व० सुभाष गुप्ता व उनके स्वजन संग ड्राइवर की विगत वर्ष मार्ग दुर्घटना में असामयिक निधन हो गई थी। प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलित श्रद्धांजली दी गई।पुण्यतिथि पर आयोजित प्रीतिभोज में ब्राह्मणों व गरीब असहाय को भोजन करा अंगवस्त्र दान किया गया।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव,विधायक श्याम धनी राही,
विजय परशरामका,डाॅ हेमंत राज उपाध्याय,राम विलास यादव, अजय कुमार सिंह, दीनानाथ अग्रहरि,विशुनदेव तिवारी,अमित कसौधन, कमलापति कसौधन, कृष्ण कुमार अग्रवाल,सौरभ गुप्ता,अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।