गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने में एसएमसी व प्रधानों का भूमिका अहम – जगदम्बिका पाल
मो अमान
शोहरतगढ़ बीआरसी शोहरतगढ़ पर शिक्षक और ग्राम प्रधान और समुदाय के लोगों को नौनिहालों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। जिस तरह परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है यह सब मुख्यमंत्री योगी जी का दृढ़ संकल्प तथा शिक्षकों, ग्राम प्रधान व एसएमसी अध्यक्ष की परिश्रम व दृढ़ संकल्प से सम्भव हो सका है। सरकारी विद्यालयों की तस्वीर और बच्चों का भविष्य अब सवरने लगा है।
ये बातें बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित उनमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कही। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं को सरकार उपलब्ध करा रही है। बच्चों के अभिभावकों के खाता में 11 सो रुपए स्वेटर, जूता, मोजा व बैग के लिए भेजा गया है। अभिभावक इस पैसे को अपने बच्चों के सामग्री पर खर्च करें। खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु ने अध्यक्ष, सचिव, एवं ग्राम प्रधानों के प्रति आभार व्यक्ति किया। कार्यशाला का संचालन कर रहे एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मुस्तन शेरुल्लाह ने एसएमसी अध्यक्षों , प्रधानाध्यापकों व ग्राम प्रधानों के कर्तव्य एवं दायित्व की जानकारी दी तथा सभी से विद्यालय कार्यों में सहयोग करने की अपील किया। प्रधान संघ अध्यक्ष पवन मिश्रा , उप जिलाधिकारी संत कुमार,थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, मनीष सिंह, लालजी यादव , एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया । एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव, तुलसीराम, प्राची मिश्रा, प्रीती मिश्रा, कुसुम लता , सावित्री देवी , गायत्री देवी , कल्पना, राजकुमार ,जीत बहादुर चौधरी , प्रमोद कुर्मी ,राम अवतार ,रामप्रसाद ,राम ललित , ग्राम प्रधान राम मिलन चौधरी, शौकी लाल, विक्रम यादव, सुभाष चंद, सूर्य प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित रहे।