शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है योगी और मोदी की सरकार – श्याम्धनी राही

मो अरशद खान

सिद्धार्थनगर 29 दिसम्बर। बच्चो को विद्यालय में शिक्षा का बेहतर माहौल मिले, सभी विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं सुलभ हों, इस दिशा में देश और प्रदेश में योगी और मोदी की सरकार विशेष ध्यान दे रही है। यही वजह है कि शिक्षकों की भर्ती के साथ ही साथ विद्यालयों का कायाकल्प कराया जा रहा है। विद्यालयों की शिक्षा, दशा और दिशा दोनो बेहतर हुए हैं, आशा से अधिक नामांकन हुए है। और बच्चे शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में भी क्षेत्र और जिले का नाम रौशन कर रहे हैं।

 उपरोक्त बातें, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित, विद्यालय प्रबन्ध समितियों के ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए सदर विधायक श्यामधनी राही ने कही।

उन्होंने कहा कि बच्चो के ड्रेस जूता मोजा बैग स्वेटर आदि के लिए 1100 रुपया पहली बार सीधे अभिवावकों के खाते में भेजा जा रहा है, किताबें उपलब्ध करा दी गई हैं। सरकार शिक्षा के प्रति बेहद गंभीर है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने कहा कि पदोन्नति न होने के कारण पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापकों की बेहद कमी है। फिर भी अध्यापक पूरे मनोयोग से विद्यालयों में बेहतर शिक्षा के साथ खेलकूद में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतिनिधियों, अभिवावकों एवं जन समुदाय के सहयोग से इसे और बेहतर बनाया जा सकता है। इसलिए आप सबका सहयोग बेहद आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों में कायाकल्प के तहत बेहतर काम करने वाले ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, वजहुल कमर, विजय चौरसिया, मोहम्मद सईद, दिलीप पाण्डेय, भवानी शंकर शुक्ल, शिवसागर सिंह यादव, लालजी, मुलायम सिंह, प्रभात चौधरी, जान्हवीमणि, संजय पासवान  को विधायक श्यामधानी राही ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने सदर विधायक श्यामधनी रही एवं मंडल अध्यक्ष नीतीश कुमार पाण्डेय का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, तथा आए हुए सभी अतिथियों, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षों सहित सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान शैलेन्द्र कुमार मिश्र, बुद्धिराम, अब्दुल अजीज, हरिमोहन सिंह, महीउद्दीन, महेश कुमार, शमशुल हक, बलवंत चौधरी, सुनील कुमार गौतम, रेनू यादव, शारदा देवी, सावित्री चौधरी, मोहम्मद आजाद, अतुल कुमार वर्मा, इश्तियाक अहमद, अंब्रिश श्रीवास्तव, मोहम्मद जावेद, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संघशील बौद्ध ने किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post