आजाद समाज पार्टी की तेज तर्रार चर्चित युवा नेत्री दुर्गा ने छोड़ी पार्टी AIMIM का दामन थामा
संजय पाण्डेय
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। आजाद समाज पार्टी की विधानसभा प्रभारी समेत जिले के कई पदाधिकारियों ने आज ASP से नाता तोड़ Aimim से नाता जोड़ लिये। बताया जाता है।AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टरी असदुद्दीन ओवैसी की विचारों से प्रभावित होकर आज़ाद समाज पार्टी छोड़ कर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किये है।जिला अध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में शोहरतगढ़ विधानसभा के तुलसियापुर चैराहे पर बैठक कर आज़ाद समाज पार्टी की विधानसभा शोहरतगढ़ 302 की प्रभारी व जिलापंचायत वार्ड नं0 9 से प्रत्याशी रही कुमारी दुर्गा, आज़ाद समाज पार्टी के जिला महासचिव डॉ जियाउर्रहमान मंसूरी, हाकिम चौधरी, ललिता देवी, भाग्यमती, ने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टरी असदुद्दीन ओवैसी साहब की विचारों से प्रभावित होकर आज़ाद समाज पार्टी छोड़ कर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की व पार्टी को पूरे विधानसभा में मज़बूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर AIMIM के शोहरतगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ उबैदुल्लाह हाशमी, फ़ज़्ले रसूल, इसरार सिद्दीक़ी आदि लोग उपस्थित रहे।