अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के 137 वें स्थापना दिवस पर इटवा कांग्रेस कार्यालय पर स्थापना दिवस मनाया गया
हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति को मिटाने की कोशिश हो रही है। देश का आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है। लोकतंत्र व संविधान को दरकिनार किया जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस चुप नहीं रह सकती – कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी
सद्दाम खान
इटवा स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर अल्पसंख्यक कमेटी के जिला चेयरमैन नादिर सलाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर स्थापना दिवस मनाया | इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओं ने राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस के योगदान और गांधी नेहरु को याद किया गया और देश के लोकतन्त्र और आम आदमी की खुशहाली के लिए काम करने का प्रण किया गया |
बता दें के ब्रिटिश हुकूमत के दौरान 28 दिसंबर, 1885 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी |
इसके संस्थापक सदस्यों में से एक ए ओ ह्यूम , दादा भाई नौरोजी आदि थे |कांग्रेस ने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने में कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई थी | आज़ादी की लड़ाई में कांग्रेस का बड़ा योगदान रहा |