मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बेलवा गाँव में दिखा तेंदुवा वायरल वीडियो से – दहशत में स्थानीय ग्रामीण

इसरार अहमद

 मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के पूरब स्थित पावर हाउस के निकट प्रधान मंत्री सड़क से सटे पूरब स्थित केले के खेत के इर्द -गिर्द सोमवार शाम घूमते हुए तेंदुआ देखा गया है, जिसका वायरल वीडियो मंगलवार से पूरे क्षेत्र में मोबाइल पर घूम रहा है।

चश्मदीदों के मुताबिक सोमवार को कुछ राहगीर सड़क से किसी वाहन से जा रहे थे, सड़क से पूरब स्थित केले के खेत के पास से घूमते हुए तेंदुआ दिखाई दिया, और वहीं राहगीरों ने घूमते हुए तेंदुए का वीडियो बनाकर वायरल किया बताया जा रहा है, बेलवा निवासी अखिलेश मौर्या, राम कैलाश यादव, टिंकल, यश राज, बृजेश मौर्या, विनय जायसवाल आदि लोगों ने बताया कि उक्त वीडियो बेलवा निवासी सुधीर राय शर्मा के केले के खेत का ही है, जहां तेंदुआ टहलते हुए दिखाई दे रहा है।

मंगलवार को तेंदुए के आने की खबर को लेकर काफी चर्चा हो रहा है, और स्थानीय ग्रामीण अपने अपने बच्चों सहित अन्य ग्रामीणों को उस तरफ जाने से मना कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में काफ़ी दहशत का माहौल व्याप्त है, टहलते हुए तेंदुए की खबर को स्थानीय थाना अध्यक्ष सहित वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए सुरक्षा की मांग की है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने बताया कि सूचना व  वायरल वीडियो मिला है, वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उक्त सूचना की जांच पड़ताल में लग गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी नंदलाल से वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो दूर से लिया गया है इसलिए समझ में नहीं आ रहा है कि तेंदुआ है या कुछ और…

वैसे हम ऑपरेशन करेंगे, उसके पंजे के निशान को लेकर जांच की जा रही है, विभाग के लोगों को लगाया गया है।

स्थानीय लोगों किसान मजदूरों चरवाहों सहित पशुओं को चारा लेने व अपने भेड़ बकरियों को चराने के लिए मना करते हुए अलर्ट कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post