सिद्धार्थनगर : मानदेय कटौती को लेकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारी धरने पर
मनीष सिंह
सिद्धार्थनगर। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के 14 ब्लॉक में कार्यरत ब्लॉक मिशन प्रबंधक डाटा एंट्री ऑपरेटर का मनमानी तरीके से वेतन में कटौती करने से बी एम एम करमचारियों में गुस्सा है आप्रटेरों का कहना है की नियम विरुद्ध तरीके से वेतन काट लिया जाता है ।
एन आर एल एम मैं कार्यरत समस्त कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन विकास भवन पर किया गया इसमें समस्त कर्मचारियों ने कहा कि हम लोगों का शोषण किया जा रहा है डी सी एन आर एल एम द्वारा हम लोगों के ऊपर शोषण किया जा रहा है छुट्टी के दिन भी कार्यालय खोलने का आदेश जारी कर रहे हैं उसके बावजूद हम लोगों की सैलरी बिना किसी आदेश के काटने का आदेश जारी कर रहे हैं कहते हैं आप लोग आउटसोर्सिंग पर हो बधुआ मजदूर हो जितना काम करोगे उतना ही मिलेगा और हम लोगों को जिला मिशन प्रबंधक विमलेश कुमार द्वारा भी गलत तरीके से रिपोर्ट मांगा जाता है और शोषण किया जाता है समस्त कर्मचारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि इनके ऊपर उचित कार्रवाई कर उन लोगों को न्याय दिलाने का कष्ट करें एवं एनआरएलएम एचआर पॉलिसी लागू करने का कष्ट करें। इस दौरान अभिषेक पांडेय, मनीष कुमार,प्रमोद कुमार मिश्रा, विशाल मोदनवाल,विजय कुमार, विनय कुमार सिंह,बालमुकुंद सिंह,चुन्नू कुमार,नंदलाल,अभिषेक कुमार मिश्रा समस्त बी एम एम एवं कम्प्यूटर आपरेटर मौजूद रहे।