चहक उत्सव कार्यक्रम मॉडल प्राइमरी स्कूल करौंदा मसिना में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डीएम संजीव रंजन
संवाददाता तौहिद खान
सिद्धार्थनगर जोगिया क्षेत्र इंग्लिश मॉडल प्राइमरी स्कूल करौंदा मसिना में चहक उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजीव रंजन पहुंचे इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने अतिथि का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया और वही जिलाधिकारी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बेसिक प्राइमरी स्कूल से बच्चे पढ़ लिखकर आईएस पीसीएस या डॉक्टर इंजीनियर बनते हैं और हम लोगों को इस विद्यालय मे जो भी योगदान कर बच्चों को पढ़ाया जाए |
डीएम संजीव रंजन ने ग्राम प्रधान प्रभु दयाल यादव की तारीफ करते हुए कहा अगर ऐसे ही ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत स्तर पर हर ग्राम सभा में विद्यालयों को सुंदर और स्वच्छ बनाएं वा फर्नीचर की व्यवस्था व अन्य व्यवस्था की जा रही है यह काबिले तारीफ है वहीं जिलाधिकारी के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने भी बच्चों को संबोधन करते हुए कहाँ कि आज प्रायमरी स्कूल को देखकर मुझे काफी अच्छा प्रसन्न हो रहा है यह अन्य विद्यालय के मुकाबले सरकारी स्कूल में इतनी अच्छी व्यवस्था की जा रही है |
इस दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक आलोक कुमार मिश्र सहायक अध्यापक अंजली गुप्ता, वंदना, प्रदीप पांडे, पतंजलि मिस्त्री, शिक्षामित्र रामबली मौर्य ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप सिंह, ग्राम प्रधान करौंदा मसिना प्रभु दयाल यादव, रोजगार सेवक शीला गुप्ता,के के गुप्ता वा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।