जिले के दो शिक्षको को काव्य सृजन व साहित्य लेखन क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सारस्वत सम्मान से सम्मानित
Devendra srivastav
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। जिले के दो शिक्षको को काव्य सृजन व साहित्य लेखन क्षेत्र में विशेष योगदान सुनिश्चित कराने के लिए सारस्वत सम्मान से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है।संयोग से दोनों बेसिक शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए काव्य रचना और लेखन क्षेत्र में बड़े मंचों को शुशोभित कर बुद्धभूमि सिद्धार्थनगर का नाम रौशन कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अवध वाटिका साहित्य मंच बहराइच तथा दि चक्रवर्ती थियेटर मुम्बई के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को आयोजित एक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सम्मान समारोह में सिद्धार्थनगर के प्रतिष्ठित जनलेखक,कवि व साहित्यकार (शिक्षक) आनंद कुमार सुमन एवं शिक्षक (कवि) हरिश्चंद्र जी को पूर्व बेसिक शिक्षामंत्री व सदर विधायक (बहराइच) श्रीमती अनुपमा जायसवाल एवं अवध वाटिका साहित्य मंच के अध्यक्ष पी. के. प्रचण्ड द्वारा अंग वस्त्र और सारस्वत सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि उक्त दोनों साहित्यकार व कवि बुद्धभूमि सिद्धार्थनगर की तपोस्थली पर बतौर शिक्षक कार्यरत हैं।आनंद कुमार ‘सुमन’ उसका बाजार विकास क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापक दायित्व निर्वाह करते हुए लगातार साहित्य लेखन,काव्य सृजन में विभिन्न मंचों पर नाम रौशन कर रहे हैं तो सारस्वत सम्मान से संम्मानित होने वाले दूसरे कवि हरिश्चन्द्र जी भी बतौर शिक्षक इटवा विकासखण्ड में कार्यरत रहते हुए काव्य सृजन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से जनपद को नयी पहचान देने में जुटे हैं