एसडीएम ने किया परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण
devendra srivastav
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बुधवार को क्षेत्र के पाँच परिषदीय विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उपजिलाधिकारी ने स्कूलो अध्यापकों और बच्चो की उपस्थिति ,एमडीएम,साफ सफाई,पेयजल आदि का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय उसका राजा , प्राथमिक विद्यालय सरदार पटेल नगर, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय परसा खुर्द, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय बकैनिहा,कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय मनखाही आदि में पहुँचकर जायजा लिया साथ में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, साफ सफाई और ठंड को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय परसा खुर्द में जल निकासी की समस्या से अवगत होने के बाद सम्बंधित को निर्देशित किया गया है।प्राथमिक विद्यालय सरदार पटेल नगर में मिड डे मिल को लेकर निर्देशित किया गया है।निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालयों में शिक्षक उपस्थित पाए गए।एसडीएम प्रदीप कुमार यादव के साथ में खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।